Wednesday

भारत मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रिजिम का सदस्य

भारत अपनी समुद्री संपत्तियों, खासतौर से हिंद महासागर क्षेत्र की रक्षा और निगरानी के लिए अमेरिका से अत्याधुनिक ड्रोन की खरीद करेगा। इस सिलसिले में भारत की ओर से अनुरोध पत्र बीते हफ्ते अमेरिका को भेजा जा चुका है। यह खरीद त्वरित प्रक्रिया से की जाएगी।इस ड्रोन निगरानी से मुंबई हमले जैसे आतंकी हमलों को रोकने में मदद मिलेगी। यह ड्रोन सौदा भारत के एमटीसीआर (मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रिजिम) का सदस्य बनने के चलते परवान चढ़ेगा। इस सौदे से भारत के अमेरिका का बड़ा रक्षा सहयोगी होने के रिश्ते पर भी मुहर लगेगी। भारत ने जनरल एटोमिक्स के बने प्रेडेटर गार्जियन यूएवी की खरीद का अनुरोध पत्र भेजा है।🚩🇮🇳

No comments :
Write comments